कोतवाली में बदमाशों का आतंक, घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़
जबलपुर। कोतवाली थानाक्षेत्र के मिश्र बंधु कार्यालय और चेरीताल में बीती रात बदमाशों ने पत्थरबाजी कर जमकर आतंक मचाया। बदमाशों ने क्षेत्र की तीन कारों को निशाना बनाकर कांच तोड़ दिए। घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दीक्षितपुरा मिश्र बंधु कार्यालय के पास मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बीती रात रोजाना की भांति कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 0911 और एमपी 20 सीजे 1055 खड़ी की थी। आज सुबह जब वे सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि दोनों कारों के कांच टूटे हुए हैं और एक बड़ा सा पत्थर कार की सीट पर पड़ा हुआ है।
इसी तरह दीक्षितपुरा से कुछ दूरी पर स्थित चेरीताल सरस्वती कॉलोनी कमल बारात घर के पास आलोक सिंह ठाकुर ने भी अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7906 को घर के बाहर ही खड़ा किया था जिसका भी बदमाशों ने कांच तोड़ा है। कोतवाली थानाक्षेत्र में ही खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 0605 को भी बदमाशों ने निशाना बनाया है।