जबलपुरमध्य प्रदेश
लॉर्डगंज टीआई मधुर पटेरिया का हुआ सम्मान
जबलपुर, यशभारत। लॉर्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया का लार्डगंज व्यापारी संघ द्वारा सम्मान किया गया। संघ अध्यक्ष अखिल मिश्र ने कहा यह किसी व्यक्ति का सम्मान नहीं बल्कि पुलिस के उस पक्ष का वंदन अभिनंदन है जो मानवता की सेवा निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के थाना प्रभारी मधुर पटेरिया एवं थाने के समस्त स्टाफ द्वारा क्षेत्र में दी जा रही है। विगत समय से लार्डगंज थाना प्रभारी पटेरिया के आचरण व्यवहार और उनकी सकारात्मक सोच को देखते हुए लार्डगंज क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। लार्डगंज फुहारा के सघन व्यापारिक क्षेत्र में त्योहारों के समय यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनेकों प्रयत्न किए जा रहे हैं जिसमें पटेरिया जी द्वारा गहन रुचि रखते हुए समस्या का समाधान निकालने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। ज्ञात है कि विगत दिनों सराफा व्यवसाई के यहां हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश जिस तेजी और तत्परता से हुआ उसमें लार्डगंज टी आई एवं थाने के समस्त स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। संघ अध्यक्ष अखिल मिश्र, उपाध्यक्ष द्वय संजय सखी व सुधीर जैन, सचिव सुनील ठाकुर, कोषाध्यक्ष आजाद जैन, संरक्षक कैलाश साह, नवनीत जैन, पद्माकर तलवारे, अमित साहू, महेश शर्मा, रिंकू जैन, मोनू साहू, अनुरूप कक्की, आशु जैन, महेश नामदेव आदि व्यापारी उपस्थित रहे।