प्रांतीय शासकीय शालये व्याख्याता प्राचार्य संघ की मांग: मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव को लिखा पत्र
जबलपुर यश भारत। . वर्ष 2022 में हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षाए 17 फरवरी 2022 से आयोजित कि गई थी जिसके कारण विद्यार्थी को अध्ययन हेतु बहुत कम समय मिला जिसके फलस्वरूप परीक्षा परिणाम में बहुत गिरावट आई है। वर्तमान में वर्ष 2023 हेतु प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाए फरवरी माह में प्रारंभ हो रही है जबकि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा मॉर्च में आयोजित की जा रही है. अतः छात्र हित को द्वष्टिगत रखते हुये वर्ष 2023 में हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षाए मॉर्च 2023 अंतिम सप्ताह में आयोजित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
विगत कई वर्षो से मण्डल की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में परीक्षार्थी के केन्द्र परिवर्तित किये जा रहे है साथ ही पर्यवेक्षक भी बदले जा रहे है. ऐसी स्थति में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा केन्द्र वाली संस्था के प्राचार्य को ही केन्द्रध्याक्ष नियुक्त किया जाये जिससे संस्था का प्राचार्य परीक्षा के साथ साथ अपनी संस्था के अन्य शासकीय कार्यों का भी निष्पादन कर सके ।