जबलपुर के घमापुर में अजब-गजब मामला: स्कूटी चोरी कर ली, चालू नहीं हूई तो नाले में फेंक गया चोर
गश्त करते हुए बेलबाग आरक्षक को लगी सूचना, लोगों की मदद से निकाली स्कूटी
जबलपुर। घमापुर में एक ऐसा मामला आया जिसमें सब हैरान है। दरअसल एक चोर ने घर के बाहर से स्कूटी तो चुरा ली और कुछ देर पैदल लेकर आ भी गया परंतु जब उससे स्कूटी चालू नहीं हुई तो वह उसे नाले में फेंककर भाग गया। पुलिस को घोड़ा अस्पताल के नाले में एक एक्सेस स्कूटी डूबी हुई मिली। जब गश्त कर रहे बेलबाग आरक्षक को यह जानकारी मिली तो उन्होंने राहगीरों की मदद से स्कूटी को निकाला और जब नंबर सर्च किया तो स्कूटी घमापुर निवासी महिला की निकली। जिसके बाद स्कूटी को घमापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अब पुलिस सीसीटीव्ही खंगाल कर शातिर चोर का पता लगा रही है, जिससे स्कूटी तो चोरी की, लेकिन डर के कारण स्कूटी को नाले में फेंककर रफूचक्कर हो गया।
थाना बेलबाग आरक्षक अनुराग सिंग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब वह गश्त कर रहे थे, तभी घोड़ा अस्पताल के पास में स्थित नाले में एक एक्सेस स्कूटी पड़ी होने की सूचना मिली। मौके पर राहगीरों की मदद से स्कूटी को निकाला गया। स्कूटी का नंबर सर्च करने पर वह घमापुर निवासी महिला आभा पटैल की निकली। जिसके बाद घमापुर थाने में मामले की सूचना दी गई।
चोरी हुई थी स्कूटी
घमापुर पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों स्कूटी चोरी हो गयी थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। स्कूटी को निकालकर महिला को सौंपी जा रही है, लेकिन स्कूटी किसने चोरी की, अभी तक अज्ञात आरोपी का पता नहीं चल सका है। फिलहाल जांच जारी है।