जबलपुरमध्य प्रदेश
साड़ी का फंदा बनाकर युवक फांसी पर झूला, बेरोजगारी से था तनाव में
माढ़ोताल थाने का मामला, दो माह से बीमार था मृतक, पुलिस कार्रवाई जारी
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत देर रात एक युवक ने साढ़ी का फंदा बनाकर, फांसी पर लटक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया है कि युवक पिछले दो महिने से बीमार था और बेरोजगारी के तंग हालातों में तनाव में आकर ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खिल्लू नुनिया उम्र 26 वर्ष पिता उजियार नुनिया प्रभातनगर कठौंदा में रहता था। जिसने मकान के अंदर ही साढ़ी का फंंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो महिने पहले उसे ब्लड चढ़ा था, वह अत्यंत बीमार था और घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी। फिलहाल पूछताछ जारी है।