कलेक्टर का आदेश: सूअर खरीदी पर लगाया प्रतिबंध, जबलपुर में बाहर से नहीं आएंगे सुअर
जबलपुर, यशभारत। सूअरों की मौत पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। लगातार जबलपुर जिले में सूअरों की मौत के बाद कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने खरीदी पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही जबलपुर में बाहर से सूअर नहीं आएंगे।
कलेक्टर ने संक्रमण और संक्रामक पशु रोग अधिनियम, 2009 की रोकथाम और नियंत्रण के तहत आदेश में कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी किए गए हैं जिसमें सुअर और उसका मांस के परिवहन, खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध है।
बघराजी में 200 सूअरों की मौत
बघराजी ग्राम व आस-पास के क्षेत्र में रोजाना अज्ञात बीमारी से सूअर की मौत हो रही है। बीते एक माह में ग्राम के लगभग दो सौ पालतू सूअर मर चुके हैं, जिन्हें आबादी क्षेत्र से दूर फेंक दिया गया। बावजूद इसके अब तक यह सामने नहीं आया है कि इनकी मौत होने की असली वजह क्या है?, शासन-प्रशासन की ओर से सूअर पालक वंशकार एवं चक्रवर्ती परिवार को किसी तरह का मुआवजा भी नहीं दिया गया है।
यहां गायों में लंपी वायरस चिंता का विषय
जिले में संक्रमित गायों के लिए गए 20 नमूनों को हाई सिक्योरिटी लैब भोपाल को भेजा गया है ताकि लंपी वायरस के संक्रमण के स्तर का पता लागया जा सके। इन नूमनों में आकुलर स्वेब, नेजल स्वेब, ब्लड के अलावा ब्लड सीरम के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक रिपोटज़् नहीं आई है। विभाग को शासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए करीब 30 हजार डोज मिलने से राहत मिली है। इसे देखते हुए अब छूटे हुए क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। विभाग द्वारा फिलहाल सभी गौशालाओं में गायों को प्राथमिकता क्रम से वैक्सीनेट किया जा चुका है।