भेड़ाघाट में गाय का सींग, सीने को चीरते हुए आर-पार : बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के सहजपुर में दो बाइकों में हुई भिड़ंत के बाद बाइक चालक रोड पर बैठी गाय के ऊपर जा गिरा। जहां गाय का सींग युवक के सीने के आरपार हो गया। जिसके बाद युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि तेरासी लाल बर्मन 36 वर्ष निवासी ग्राम शहपुरा ने बताया कि उसका भतीजा करन बर्मन एवं भांजा आशीष बर्मन 22 वर्ष निवासी बेलखेड़ी झांसीघाट के जबलपुर से काम कर बाइक से घर वापस आ रहे थे। दोनों बाइक सवार जैसे ही सहजपुर पुल पहुंचे तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एस 3337 के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे आशीष एवं करन बर्मन दोनों रोड पर बैठी गाय के ऊपर गिर गये। जिससे आशीष के सीने में गाय का सींग घुस गय। दोनों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज जबलपुर लेकर आये । करन को उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया । जहां डाक्टर ने चैक कर आशीष को मृत घोषित कर दिया।