*न्यु लाईफ मल्टीस्पेस्लिेटी अस्पताल अग्नि हादसे में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी आरोपी सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय पुलिस गिरफ्त में*
जबलपुर यश भारत। थाना विजय नगर अंतर्गत दिनांक 01-08-2022 को न्यु लाईफ मल्टी स्पेस्लिटी अस्पताल में हुये अग्नि हादसे में 8 लोगो की मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की घटना में जांच पर न्यू लाईफ मल्टीस्पेशिलटी अस्पताल डायरेक्टर/प्रोपाराईटर डॉ. निशिंत गुप्ता , डॉ. सुरेश पटैल, डॉ. संजय पटेल एवं डॉ. संतोष सोनी तथा सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरूद्ध थाना विजय नगर में धारा 304, 308, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बुहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच टीमें गठित कर लगायी गयी, गठित टीमों के द्वारा तलाश पतासाजी करते हुये एक आरोपी सहायक मैनेजर राम सोनी पिता महेन्द्र सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी रामवार्ड पनागर तथा डॉ. संतोष सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया ।
प्रकरण के शेष फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। फरार आरोपी 1-डॉ. निशिंत गुप्ता 2-डॉ. संजय पटेल 3- डॉ. सुरेश पटैल , 4- सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10000-10000/- दस-दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा दिनॉक 4-8-2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।
आज दिनॉक 6-8-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि विपिन पाण्डेय अपने त्रिमूर्तिनगर स्थित अपने घर आया हुआ है, सूचना पर तत्काल त्रिमूर्ति नगर में दबिश देते हुये को न्यु लाईफ मल्टी स्पेस्लिटी अस्पताल के सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय पिता सुशील कुमार पाण्डेय उम्र 36 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर 90 क्वाटर अनमोल नगर चौराहा गुप्ता चक्की के सामने थाना गोहलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 7-8-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।