मदन महल पहाड़ी को हरा भरा बनाने 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
कलेक्टर ने किया मदन महल पहाड़ी पर चल रहे पौधारोपण कार्य का निरीक्षण, अभी तक पाँच हजार पौधे लगाये

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर ने आज सोमवार की सुबह मदन महल पहाड़ी पहुँचकर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर किये जा रहे पौधारोपण के कार्य का जायजा लिया । उन्होंने तय कार्ययोजना के मुताबिक पौधारोपण का कार्य समय पूरा करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये हैं ।
डॉ इलैयाराजा ने पहाड़ी पर इस मानसूनी सीजन में अभी तक हुये पौधारोपण के कार्य का अवलोकन भी किया साथ ही उस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया जहां पौधारोपण की तैयारियां की जा रही है । उन्होंने लगाये गये पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई तथा उच्च गुणवत्ता के पौधे ही रोपने के निर्देश दिये ।
ज्ञात हो कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मदन महल पहाड़ी के अतिक्रमण मुक्त कराये गये करीब 20 एकड़ क्षेत्र को हरे भरे क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है । स्मार्ट सिटी से यहां स्थानीय प्रजाति के फलदार पौधों के साथ ही ग्राफ्टेड सीतफल एवं आंवला के पौधे भी लगाये जा रहे हैं । कुल 20 हजार फलदार पौधे मदनमहल की बदनपुर, सूपाताल एवं देवताल पहाड़ी पर लगाये जायेंगे । इनमें से अभी तक करीब 5 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं ।कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के पौधारोपण के कार्यों के निरीक्षण के मौके पर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव एवं सहायक यंत्री कविश मिश्रा मौजूद थे ।