जबलपुरमध्य प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव द्वितीय चरण : एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बैैठक में दी हिदायत -पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये

- थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक, व्यवस्था एवं कार्यवाही के सम्बंध मे दिए निर्देश

जबलपुर, यशभारत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 का द्वितीय चरण 1 जुलाई 2022 को होने वाले मतदान एवं मतगणना को लेकर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बैठक में कहा कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। वाहनों में बलवा ड्रिल सामाग्री, टीयर गैस, लाउडहेलर, वीडियो कैमरा, टॉर्च आदि सामाग्री आवश्यक रूप से रखें, साथ ही शासकीय वाहन एवं अधिगृहित वाहन का पीए सिस्टम/सायरन चालू हालत में हो, सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी – शहपुरा, पाटन, बेलखेड़ा, कटंगी, सिहोरा, मझोली, खितौला गोसलपुर, भेडाघाट, चरगवॉ, तिलवारा, माढोताल उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुये ऐसे सभी व्यक्ति जो निष्पक्ष चुनाव पर विपरीत प्रभाव डाल सकते है, उनको चिन्हित करते हुये उनकेप्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, छोटे से छोटे विवाद की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे एवं वैधानिक कार्यवाही करें। पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक लायसेंसदारानों के शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिये गये है । शस्त्र जमा कराये गये है, यदि एक शस्त्र भी जमा कराने हेतु शेष है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर जमा कराया जाये। विगत लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत चुनावों के दौरान जहॉ-जहॉ विवाद हुये है, उसकी समीक्षा करते हुये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का सभी का फ ायनल बाउंड ओवर करवायें, बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जेल में निरूद्ध करायें।

पर्याप्त हों इंतजाम
थाना क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का राजस्व अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुये मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र के बाहर 100 मीटर के दायरे मे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करवायें। ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें बाउंड्री वॉल है, अस्थाई बाउड्री बनवायें, मतदान केन्द्र के आस पास के लोगों से चर्चा कर चिन्हित कर लें जो मतदान को प्रभावित कर सकते है ताकि उन पर निगाह रखी जा सके।

पंचायत चुनाव सम्पन्न होने तक घोषित ईनामी अपराधियों, फ रार बदमाशों, वारंटियों की तलाश सघनता से प्रारम्भ की जाकर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली की जावे। असामाजिक एंव अपराधिक तत्वों, सक्रीय निगरानी बदमाशों तथा गुण्डा तत्वों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड, के अधार पर उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एनएसए, जिला बदर, कार्यवाही की जाए।

शातिर 15 बदमाशों के खिलाफ एनएसए
उल्लेखनीय है कि एसपी के आदेशानुसार 15 व्यक्तियों के विरूद्ध एनएसए एवं 45 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button