जबलपुर पहुंचे ओवैसी ने भाजपा कांग्रेस पर किया हमला : प्रधानमंत्री जी बॉर्डर पर ध्यान दीजिए धीरे-धीरे चीन कब्जा कर रहा है
जबलपुर यश भारत। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन उल ( एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी का सोमवार को जबलपुर आए । यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया । औवेसी की पार्टी ने पहली बार जबलपुर में दस्तक दी है । पार्टी नगर निगम के चुनाव राजनैतिक सफर की शुरुआत कर रही है । पार्टी की ओर से 7 वार्डों में नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी उतारे गए हैं । जिन वार्डों में यह पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है । उनमें रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड , शास्त्री वार्ड , मोतीलाल नेहरू वार्ड , मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड , संजय गांधी वार्ड , खेरमाई वार्ड और तिलक वार्ड शामिल हैं । ओवैसी की पार्टी ने निगम चुनाव में पहली बार जो दस्तक दी है , उसे लेकर अनुमानों का दौर भी शुरू हो चुका है । दावा किया जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस के उम्मीदवारों को हो सकता है ।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदराबाद सांसद असदुदीन रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित सुब्बाह शाह मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे । ओवैसी को देखते ही जनता बेकाबू हो गई । हालात ऐसे बने कि जनता को काबू करने में पुलिस को भी पसीना छूट गया । जबलपुर में ओवेसी मैं कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला । ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कमलनाथ पर भी वार किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बॉर्डर पर भी ध्यान दीजिए , जहां चीन धीरे – धीरे भारत की जमीन पर कब्जा कर रही है । ओवैसी ने कहा कि जबलपुर वालों , चिंता मत करो , मैं फिर से जल्द जबलपुर आउंगा ।