जबलपुर भाजपा नगर अध्यक्ष और बागी पार्षद प्रत्याशी का ऑडियो वायरल: बागी प्रत्याशी ने कहा हनुमान जी-नर्मदा जी की कसम खाई है वापस नहीं लूंगा फार्म… देखें… वीडियो…
जबलपुर,यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव में बगावत करने वालों को मानने का सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर भी बागियों को मानने में जुटे है और इसी के तहत उनकी और वार्ड 46 के बागी प्रत्याशी की एक रिकार्डिंग सोशल मीडिया में वायरल हुई है। वायरल रिकार्डिंग में जीएस ठाकुर बागी को मानने में जुटे हैं तो बागी हनुमान जी और नर्मदा जी की कसम का हवाला देकर चुनाव से हटने इंकार कर रहा है। मालूम हो कि बागियों को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों परेशान है। हालांकि कांग्रेस ने कुछ हद तक बागियों को मना लिया लेकिन भाजपा में स्थिति थोड़ी चिंताजनक है। लाख कोशिशों के बाबजूद भाजपा बागी मानने को तैयार नहीं है। बागियों के तेवर से बीजेपी चिंतित है, शीर्ष नेताओं का मानना है कि बागियों के चुनाव मैदान में होने से पार्टी उम्मीदवार को काफी नुकसान हो सकता है।
जीएस ठाकुर-बागी प्रत्याशी के बीच क्या बातें हुई यहां पढि़ए-
- बागी प्रत्याशी टिल्लू नेचलानी– जय श्रीराम सर जी,
जीएस ठाकुर-जय श्रीराम, चुनाव में क्या करने वालो हो।
बागी प्रत्याशी टिल्लू नेचलानी– नर्मदा जी-हनुमान जी की कसम खा ली है आपसे झूठ नहीं बोलेंगे आप नगर अध्यक्ष हो,मैं नहीं बैठूंगा, गलत आदमी को टिकट मिली है वो नहीं जीतेगा।
जीएस ठाकुर- चुनाव लडोगे नहीं मानोगे।
बागी प्रत्याशी टिल्लू नेचलानी– नहीं मानोगे सर इस बार लडूंगा चुनाव। मैं चुनाव नहीं लडूंगा तो कांग्रेस का प्रत्याशी जीत जाएगा।
जीएस ठाकुर-ऐसा क्यों करते हो यार, दूसरा प्रत्याशी जीत जाएगा, स्टाम्प क्या करूंगा राष्ट्रपति को भेज दूं क्या।
बागी प्रत्याशी-जित्तू ठाकुर जीत जाएगा अगर मैंने चुनाव नहीं लड़ा तो, मैं स्टाम्प पर लिखकर देता हूं कि मैं चुनाव जी जाऊंगा। सब मेरे साथ है आपके प्रत्याशी के साथ कोई नहीं है।
जीएस ठाकुर– भाजपा को जीताना है, सब एक साथ हो, नर्मदा जी मत कूदो भाई
बागी प्रत्याशी– भाजपा नहीं जीत रही है, मैंने सब कुछ पार्टी के लिए गवां दिया, अपना बेटा तक। क्या करूं नर्मदा जी में कूद जाऊं, जहर खा लूं क्या। मैंने आपका क्या बिगाड़ा है। जो मुझे टिकट नहीं दी।