भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ : कहां- अग्निवीर योजना अवसर देने वाली है, कांग्रेस के जीन्स में अंग्रेजों का खून है, वह नौटंकी बंद करे
जबलपुर, यशभारत। शहर पहुंचे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते ही अग्रिवीर योजना को लेकर कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे लगातार विरोध को गलत ठहराते हुए जमकर आड़ेहाथ लिया। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के जीन्स में ही अंग्रेजों का खून है। वह फूट डालो और राज करों की नीति के तहत नौटंकी कर रही है।
भाजपा मीडिया सैल के उद्धाटन और जनसंपर्क करने शहर पहुंचे श्री शर्मा ने अग्रिवीर योजना को लेकर कहा कि यह वहीं योजना है जो देश के युवाओं को नवीन अवसर प्रदान कर रही है। इस योजना के द्वारा देश के युवा प्रशिक्षित होंगेंगे। लेकिन देश में जो वातावरण बिगड़ा जा रहा है उसमें काग्रेंस का हाथ है। यह नौटंकी बंद करे।
कमलाथ जबलपुर नहीं आएंगे- हो चुका हिसाब-किताब
तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कर्जा माफ करने का वायदा किया था, लेकिन वह मुकर गए। प्रदेश की लाभदायक योजनाओं को बंद कराने के पीछे कांग्रेस का हाथ है। मैं कमलनाथ जी का बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन वह अब जबलपुर नहीं आएंगे, क्योंकि उनका हिसाब-किताब हो चुका है।