जबलपुर में कलेक्टर-निगमायुक्त की जोड़ी डुमना को बनाएगी हरा-भराः 50 हजार फल और खुशबूदार पौधों का होगा रोपण ….देखें वीडियो…
जबलपुर। नगर निगम द्वारा मध्यप्रदेश शासन के अंकुर अभियान के साथ-साथ अमृत योजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शहर के अनेक क्षेत्रों में उद्यान का निर्माण एवं उन्नयनीकरण कराया जाकर बड़े पैमाने पर पार्को में छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे लगाये गए हैं तथा शहर के प्रमुख चैराहों, डिवाईडरों एवं आईलैंड एरियों में भी विभिन्न प्रजातियों के सुगंधित एवं खुशबूदार फूल पौधों का भी रोपण किया गया है।
40 से 50 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए निगम प्रशासन द्वारा मानसूनकाल अवधि में डुमना नेचर पार्क को और सघन हरियाली और प्रामृतिक सुन्दरता को बढ़ाने की दिशा में 40 से 50 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से डुमना नेचर पार्क का सघन रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर अधिकारी द्वय ने वहां के प्राकृतिक सौन्दर्य वन्यजीव प्राणियों, का अवलोकन किया और जुलाई माह में लगाये जाने वाले पौधों के लिए पार्क के अंदर स्थल चिन्हित किया।
पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी ली
निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने डुमना नेचर पार्क में उपस्थित सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से पार्क के अंदर की सुविधाओं एवं पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और वर्षाऋतु के दौरान प्लांटेशन कराने के लिए अभी से जमीन तैयार करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने बताया कि पार्क के अंदर छायादार, फलदार एवं औषधीय 40 से 50 हजार पौधों लगाये जायेगें।
क्षेत्रों को विकसित किया जायेगा
निगमायुक्त ने बताया कि डुमना नेचर पार्क के अलावा विजय नगर क्षेत्र, शताब्दीपुरम, कठौंदा कम्पोस्ट प्लांट, त्रिमूर्ति नगर, नव आदर्श काॅलोनी नाला के पास, दीनदयाल बस स्टैंण्ड परिसर के आस-पास एवं कटंगी रोड़ के किनारे सघन रूप से वृक्षारोपण कराया जाकर प्राकृतिक सौन्दर्य के रूप में क्षेत्रों को विकसित किया जायेगा। उन्होंने पौधारोपण के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को वृक्षारोपण के लाभ समझाना है, इससे न केवल शहर में हरियाली दिखाई देगी बल्कि शहर का पर्यावरण भी बेहतर होगा। निगमायुक्त ने शहर के अन्य सम्मानीय जनों से भी इस पौधारोपण अभियान में सहभागिता करने और अपने घरों के आस-पास पौधे लगाने की अपील की है।