जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

बारातियों से भरी SUV पर ट्रक चढ़ा, 8 की मौत:दुल्हन का घर 8 किमी दूर था, बारात की जगह रुलाने वाली खबर पहुंची

राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसे में सोमवार देर रात 8 बारातियों की मौत हो गई। कार में सेडिया (जालोर) के रहने वाले एक परिवार के 9 लोग सवार थे। इनमें से 8 की जान चली गई। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाने के बाटा फाटे के पास हुआ। वहां से दुल्हन का घर सिर्फ 8 किलोमीटर रह गया था। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

मंजिल पर पहुंचने वाले थे कि हादसा हो गया
बारात में शामिल लोग कांधी की ढाणी जा रहे थे। बारात में शामिल अन्य वाहन से बाराती उतरे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। कई लाशें एक दूसरे से चिपकी हुई थीं।

हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोगों निकालने में आधा घंटा लग गया।
हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोगों निकालने में आधा घंटा लग गया।

कार में फंस गए थे बारातियों के शव
पुलिस ने बताया कि बारात बाड़मेर जिले के कांधी की ढाणी गुड़ामालानी जा रही थी। इसी दौरान रामजी की गोल से गुड़ामालानी हाईवे पर बाटा फाटे के पास कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई। कार में सवार सभी लोग फंस गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका।

कार से टकराने के बाद ट्रक भी हाइवे के किनारे जाकर पलट गया।
कार से टकराने के बाद ट्रक भी हाइवे के किनारे जाकर पलट गया।

इस हादसे में पूनमाराम (45) पुत्र ढीमाराम, प्रकाश (28) पुत्र पेमाराम, मनीष (12) पुत्र पूनमाराम, प्रिंस (5) पुत्र मांगीलाल, भागीरथराम (38) पुत्र पोकराराम और पूनमाराम (48) पुत्र भगवानाराम निवासी खारा जालोर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मांगीलाल (35) पुत्र नैनाराम और बुद्धराम (40) पुत्र कानाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रकाश (20) पुत्र हरजीराम विश्नोई गंभीर घायल है, जिसका सांचौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूनाराम और उसका बेटा मनीष। दोनों की हादसे में मौत हो गई।
पूनाराम और उसका बेटा मनीष। दोनों की हादसे में मौत हो गई।
मांगीलाल और उसका बेटा प्रिंस। इनकी भी एक्सीडेंट में जान चली गई।
मांगीलाल और उसका बेटा प्रिंस। इनकी भी एक्सीडेंट में जान चली गई।
प्रेमाराम और हेड कॉन्स्टेबल बूधाराम। ये दोनों भी हादसे का शिकार हुए हैं।
प्रेमाराम और हेड कॉन्स्टेबल बूधाराम। ये दोनों भी हादसे का शिकार हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button