जबलपुरमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण : कहा- यह धरती को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी आगमन के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर प्रवास के दौरान आज यहाँ सर्किट हाउस में नीम और बरगद के पौधों का रोपण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ धरती को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं। पक्षियों व जीव-जंतुओं को आश्रय देते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शादी-विवाह के अवसर पर, जन्मदिन पर, विवाह की वषज़्गांठ तथा माता-पिता की पुण्यतिथि या अन्य विशेष अवसरों पर पौधे लगाना चाहिए। पौधारोपण के दौरान जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।