जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइक में तोडफ़ोड़ कर तलवार से जबड़े में किया हमला : युवक घायल, तीन बदमाशों ने पुरानी रंजिश भुनाने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में पुरानी रंजिश के चलते युवक की बाइक में तोडफ़ोड़ कर जबड़े में तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मो. हासिम 20 वर्ष निवासी रजा चौक ने बताया कि देर रात शादी पार्टी से लौटकर अपने साथी अंश, जिशान , सिराजू के साथ पम्प हाउस मैदान में बैठा, तभी सलमान गिड्डी अपने साथी नईम लंगड़ा, मोटू के साथ तलवार लेकर आया और उसकी पेशन बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजी 2311 में तलवार मारकर तोडफ़ ोड़ करने लगा, उसने विरोध किया तो तीनों गाली गलौज करने लगे, सलमान गिड्डी ने तलवार से हमलाकर घायल कर दिया। उसके साथियों एवं आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो सलमान गिड्डी अपने दोनों साथियों के साथ भाग गया।