जबलपुरमध्य प्रदेश
रेलवे ट्रेक पर मिला खून से लथपथ सिर और धड़ : शिनाख्तगी के प्रयास जारी
जबलपुर, यशभारत। देवरी अधारताल में पटरियों में खून से लथपथ सिर और धड़ मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, आसपास लोगों से पूछताछ की। लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
जानकारी अनुसार ट्रेकमेन पे्रमप्रताप सिंह 30 वर्ष ने रेल्वे स्टेशन अधारताल से सूचना दी कि देवरी अधारताल अप टे्रक पर एक व्यक्ति कट गया है । सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते अज्ञात मृतक उम्र लगभग 55 वर्ष की शिनाखत्गी के प्रयास जारी हैं।