मध्यप्रदेश सरकार में पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को मुसलमानों को आदर्श बनाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा- बच्चों को धार्मिक संस्कार दृढ़ता से, कट्टरता से देना यह माता-बहनों की जिम्मेदारी है …और यदि संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो।
मंत्री मंगलवार को खंडवा जिले के दौरे पर थी। रात 10 बजे वह खंडवा विधानसभा के गांव रोहिणी में गो-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां उन्होंने कहा- मुसलमानों को पांच बार नमाज पढ़ने के लिए कोई बुलाता है क्या? निमंत्रण देता है कि आप आ जाओ? जो समय तय है, उस समय मुसलमान टोपी रख लेंगे। चाहे अधिकारी, व्यापारी क्यूं न हो, दुनिया के सारे काम छोड़कर नमाज में शामिल होगा।
मंत्री ने कहा- मुसलमान अपने धर्म और संस्कारों के प्रति कट्टर हैं। हम और आप हैं कि गांव में मंदिर बनाने का शौक तो रखते हैं, लेकिन आरती में शामिल नहीं होते। ओटले, चौराहों पर बैठकर गप्पे मारेंगे। अरे भाई.. फिर मंदिर बनाया ही क्यूं था।
हिंदू परिवार का एक सदस्य मंदिर जरूर जाए…
मंत्री ने कहा कि हर हिंदू परिवार का एक न एक सदस्य मंदिर जरूर जाए। भगवान को भोग अर्पित करें और आरती में शामिल हो। पहले तो मैंने इसकी शुरुआत इंदौर में अपने मोहल्ले से की। 62 लोगों की सूची बनाई, महीने में एक बार-एक परिवार की बारी आती है। घर में जो भी बनता है, रोटी-चटनी का भोग मंदिर में जाकर भगवान को लगाते हैं।
कांग्रेस ने राम मंदिर पर शपथपत्र देकर झूठ बोला
मंत्री ने खुटफल गांव में रामलीला मंचन के दौरान कांग्रेस को घेरते हुए कहा- राम मंदिर पर कांग्रेस झूठ बोलती रही। शपथपत्र पर झूठ बोलती रही। उनको तो झूठ बोलने की आदत है। वे सुप्रीम कोर्ट तक गए, अब आप ध्यान रखना कि कांग्रेस दोबारा न आए, हाथ के पंजे पर वोट मत देना।
गो-पूजन कर दाल-बाफले का भोजन किया
ग्राम रोहिणी में मंत्री के साथ विधायक देवेंद्र वर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, अरुणसिंह, राजेश तिवारी, भानु सिसौदिया शामिल हुए। गोशाला समिति ने दाल-बाफले और लड्डू का भोजन कराया। विधायक वर्मा ने गोशाला की बाउंड्रीवॉल बनाने की घोषणा की।