चौक कार्यक्रम में भिड़े दो पक्ष : जमकर चली लाठी, 3 घायल
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के बंधा में चौक समारोह के दौरान हुई झड़प के चलते दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों ही पक्षों ने एकदूसरे पर जमकर लाठियां भांजी और मारपीट की। घटना में करीब तीन लोग बुरी तरह घायल है। पुलिस ने दोनों ही ओर से मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार कुमारी शिवानी भूमिया 18 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर बंधा ने पुलिस को बताया कि गांव में रामकुमार भूमिया के यहॉ चौक कार्यक्रम था जिसमें गोपालपुर के वीरू भूमिया , आरती भूमिया, गाली गलौज कर रहे थे । जनता भूमिया घर के अंदर घुसकर गाली गलौज करने लगे , उसने कहा कि चाचा लक्ष्मण घर पर नही हैं एव गालियां देने से मना किया तो वीरू भूमिया ने उसे थप्पड़ मारे, वह चिल्लाई तो आकाश भूमिया उसे बचाने लगा तो वीरू एवं चेतराम ने लाठी से हमलाकर कर आकाश के सिर में चोट पहुंचा दी तथा सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
वहीं वीरू भूमिया 32 वर्ष निवासी गोपालपुर ने पुलिस को बताया कि हीरापुर बंधा में चेतराम भूमिया के घर पर उसकी ससुराल है। गुड्डा भूमिया उसके फू फ ा ससुर हैं। जब वह अपने फूफ ा ससुर के यहां चैक कार्यक्रम में अपनी पत्नी आरती के साथ गया था । वहां पर अरूण , धनराज , धर्मेन्द से बात कर रहा था तभी लक्ष्मण भूमिया आया और गाली गलौज करने लगे। उसने मना किया तो आकाश भूमिया, विकाश भूमिया दोनो आकर उससे लिपट गये और उसे जमीन पर पटक कर हाथ मुक्कों से मारपीट कर घायल कर दिया।