जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सुप्रीम मसाला फैक्ट्री पर प्रशासन की रेडः चावल की भूसी से बन रहा था हल्दी पावडर
जबलपुर, यशभारत। आधारताल स्थित सुप्रीम मसाला फैक्ट्री पर प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज आकस्मिक कार्यवाही कर अनियमतता पाये जाने पर फैक्टरी को सील कर दिया है । कार्यवाही अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई । श्री अरजरिया ने बताया कि कार्यवाही में मसाला फैक्ट्री से चावल की भूसी पीसकर बनाये जा रहे हल्दी पावडर को जप्त किया गया है । अपर कलेक्टर ने बताया कि सुप्रीम मसाला फैक्टरी पर छापे की कार्यवाही मसालों में मिलावट करने की प्रशासन को प्राप्त शिकायत पर की गई । कार्यवाही के दौरान अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे भी मौजूद थे