दो नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा : भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को दबोचकर भारी मात्रा में नशीला कफ सीरप जब्त किया है। आरोपी खुलेआम अपने घर से नशे की खेप युवाओं को बेंच रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि गोसलपुर निवासी सचिन ताम्रकार अपने घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध औषधियाँ रखा है जिन्हें नशा करने वालो को फु टकर रूप बेंच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सचिन ताम्रकार 35 वर्ष निवासी गुडहाई चौक, को दबोचकर तलाशी लेने पर मकान के पूजा वाले कमरे में रखी अलमारी में 17 नग एपकोरेक्स कफ सिरप की 100-100 एम.एल. वालीशीशी जिसमें चैक करने पर 7 नग शीशी कीमती 1015 रूपये की भरी हुई एवं 10 खाली शीशी जब्त की गई। इसी प्रकार सत्यनारायण दुबे 42 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड गोसलपुर को दबोचकर 22 कोडीस्टार कफ सिरप की 60-60 एम. एल. वाली शीशी कुल कीमती लगभग 2 हजार 365 रूपये की रखी थी जिन्हें जब्त किया गया।