कलेक्टर ने लगातार दूसरे दिन ली गारमेंट कलस्टर की बैठक 20 अप्रैल तक बकाया राशि जमा कर इकाईयों को प्रारंभ करने के निर्देश

जबलपुर रेडीमेड एवं फैशन डिजाईनिंग कलस्टर लेमागार्डन की आज शनिवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में कलस्टर के सदस्यों को 20 अप्रैल तक भूमि का बकाया प्रीमियम, संधारण शुल्क एवं अमानत राशि जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही उन्हें 15 मई तक कलस्टर की शेष सभी इकाईयों को प्रारंभ करने की हिदायत भी दी गई है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कलस्टर के सदस्यों से साफ शब्दों में कहा गया है कि यदि निर्धारित समयावधि के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की कई तथा बंद इकाईयों को शुरू नहीं किया गया तो आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही भी प्रारंभ की जा सकती है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने बैठक में गारमेंट कलस्टर के सभी सदस्यों को एक बार फिर भूमि का प्रीमियम, संधारण शुल्क एवं अमानत राशि शीघ्र चुकाने तथा बंद इकाईयों को प्रारंभ करने की समझाईश दी। उन्होंने कलस्टर के सदस्यों को संचालक मंडल द्वारा अनुमोदित अनुबंध की शर्तों, कलस्टर की स्थापना के उद्देश्यों तथा समय सीमा में बकाया राशि जमा नहीं करने एवं इकाईयां प्रारंभ नहीं करने वाले सदस्यों का आवंटन निरस्त किये जाने संबंधी प्रावधानों से भी अवगत कराया।
कलेक्टर ने गारमेंट एवं फैशन डिजाईनिंग कलस्टर के सभी सदस्यों से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूर्ण स्वरूप प्रदान करने में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस परियोजना को पूर्ण करने में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने आगे आना होगा। डॉ. इलैयाराजा ने गारमेंट कलस्टर के उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के लिए प्रदर्शनी का आयोजन तथा एक बेवसाइट बनाने का सुझाव भी बैठक में दिया। उन्होंने गारमेंट कलस्टर में कॉमन फेसिलिटी सेंटर को भी शीघ्र प्रारंभ करने पर भी जोर दिया।
गारमेंट एवं फैशन डिजाईनिंग कलस्टर की सामान्य सभा की आज की बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक विनीत रजक, कलस्टर के प्रबंध संचालक दीपक जैन तथा संचालक संजय जैन, प्रेमचंद परसवानी, रजनीश अग्रवाल, अनूप जैन एवं विराट जैन मौजूद थे। ज्ञात हो कि गारमेंट एवं फैशन डिजाईनिंग कलस्टर की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन आज लगातार दूसरे दिन किया गया था। आज की बैठक में कलस्टर के उन सभी सदस्यों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे जो कल शुक्रवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में अनुपस्थित थे। कलस्टर की आज की सामान्य सभा की बैठक में सभी सदस्य मौजूद हुए। कलस्टर को पूर्ण स्वरूप प्रदान करने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा द्वारा की जा रही सकारात्मक पहल का सभी ने स्वागत किया तथा इस दिशा में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया।