फायरिंग कर सूअर मार बम पटकने वाला आरोपी गिरफ्तार: कट्टा ;कारतूस, चाइना चाकू सहित 4 सुअरमार बम जप्त
जबलपुर यश भारत | थाना गढ़ा अंतर्गत पुलिस ने हत्या करने की नियत से फायरिंग कर सूअर मार बम पटकने वाले बदमाश को दबोच लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने देशी 1 कट्टा एवं 1 कारतूस, 1 चाइना चाकू तथा 4 सुअरमार बम जप्त किए हैं|
जानकारी अनुसार नरेन्द्र सेठी उर्फ मोना सेठी उम्र 31 साल निवासी पानी की टंकी के पास छुईखदान गढा ने लिखित शिकायत की कि वह प्राईवेट काम करता है। जब वह अपने दोस्त आशीष रजक और राजा पटेल के साथ छुई खदान सामुदायिक भवन में बैठा था उसे सामुदायिक भवन के बाहर गली के पास से तेज धमाके की आवाज आई. तो वह बाहर अपने दोस्तों के साथ सामुदायिक भवन के गेट के पास देखने आया जहॉ देखा कि कोई नकाबपोश सामुदायिक भवन की ओर आ रहा था. जब थोड़ा गेट के पास आया तो उसने देखा कि वह शिब्बू खान है. इतने में शिब्बू खान ने अपने पास से एक लोहे का देशी कट्टा निकाला और गेट के पास पहुँच कर कट्टे से गोली चला दी और वहाँ से भाग गया, गोली उसेे या किसी अन्य व्यक्ति को नहीं लगी है, किसी को चोट नहीं आई। वह जब सामुदायिक भवन के सामने गली में पहुँचा तो देखा कि मोहल्ले में रहने वाली मालती नायडू के घर की बाउन्ड्री वाल के अंदर घर के आंगन पर देशी सुअर मार बम के फटने के अवशेष पडे थे, उसेे मालती नायडू ने बताया कि शिब्बू ने उसके घर पर बम पटक दिया है, शिब्बू ने पुराने विवाद को लेकर उस पर जान से मारने की नियत से फायर किया एवं मोहल्ले कीं मालती नायडू के घर में बम पटक कर दहशत फैलाई है, वह घटना से बहुत डर गया था, इसलिये तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आया था।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गढा राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
मामा के यहां छुपा हुआ था आरोपी
गठित टीम को पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि थाना हनुमानताल अंतर्गत टेढी नीम में अपने मामा के यहॉ शिब्बू खान छिपा हुआ है। सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देते हुये टेढी नीम से शिब्बू उर्फ आसिफ मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी छुई खदान गढा को अभिरक्षा में लेते हुये तलाशी ली गयी जो चायना चाकू खेासे हुये मिला, जिसे जप्त करते हुये थाना लाया गया, पूछताछ कर शिब्बू की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी 1 कट्टा, एवं 1 कारतूस तथा 4 सुअरमार बम जप्त करते हुये आरोपी की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी किया गया