मनोरंजन
रणबीर-आलिया वेडिंग:दुल्हन आलिया के हाथों में लगी मेहंदी; करीना, करिश्मा, महेश भट्ट और पूजा समेत कई मेहमान ‘वास्तु अपार्टमेंट’ से निकले
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई, जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। इसके बाद गणेश पूजा हुई। अब दुल्हन आलिया के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी है। इसका हिंट उनकी बहन पूजा भट्ट ने दिया है। उनका एक फोटो वायरल है, जिसमें वे मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं।
मेहंदी सेरेमनी के बाद अब रात में कपल की संगीत सेरेमनी होगी। प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ है। सेरेमनी के बाद फिर रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।