तेवर के विस्थापन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी
विस्थापन स्थल पर जमीन के समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, एप्रोच मार्ग, पेयजल, प्रसाधन सहित अन्य व्यवस्थाएं हुई पूर्ण
जबलपुर| विस्थापित स्थल में कराए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन करने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ तेवर पहुंचे। निरीक्षण के अवसर पर अधिकारियों को जानकारी दी गई है कि विस्थापन स्थल पर एप्रोच मार्ग, भूमि का समतलीकरण प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, प्रसाधन, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं जिस पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त करते हुए बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि मदन महल पहाड़ी पर अतिक्रमण करने वालों को हटाकर तेवर के समीप विस्थापित किया जाएगा जिसके लिए पिछले कई दिनों से तेवर में विस्थापित किए जाने वाले परिवारों के लिए नागरिक सुविधाएं दुरुस्त करने का कार्य कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भूमि का समतलीकरण, एप्रोच मार्ग का निर्माण, प्रसाधन व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मदन महल की पहाड़ी पर अतिक्रमण कर आवास बनाने वाले को हटाने की कार्यवाही जल्द प्रारंभ की जाएगी। अतिक्रमणकारियों को विस्थापित करने के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा तेवर में जमीन को चिन्हित किया गया। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मदन महल की ऐतिहासिक पहाड़ी के ऊपर, आसपास एवं अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अतिक्रमण किए गए हैं अतः उन्हें पहाड़ी क्षेत्र से हटाकर तेवर में विस्थापित करने की कार्यवाही जल्द प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए नगर निगम के द्वारा विस्थापन स्थल पर सड़क, पानी, बिजली, सफाई, जन सुविधा केंद्र एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रही है। आज निरीक्षण के अवसर पर कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, भवन अधिकारी आरके गुप्ता, नवीन लोनारे, सहायक यंत्री संदीप जायसवाल, संभागीय अधिकारी के के रावत, आशीष पाटकर आदि उपस्थित थे।