यूक्रेन से लौटी कटनी की छात्रा ने कहा अभी हालात ठीक नहीं है, मदद की बहुत जरूरत
कटनी की सुनिधि सिंह जबलपुर पहुंची, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
जबलपुर, यशभारत। यूक्रेन पर रूस के द्वारा किए गए हमले के बाद से यूक्रेन देश आग में धधक रहा है, इधर भारतीय लोग जो कि यूक्रेन में रहकर पढ़ाई या फिर नौकरी कर रहे थे वह भी दहशत में हैं सबसे ज्यादा अगर किसी को परेशानी हो रही है तो वह है छात्रों को जो कि वहां पर अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं। हालांकि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को लगातार वापस लाने का प्रयास कर रही है। कल मंगलवार जबलपुर की शुभि गुप्ता के बाद आज बुधवार सुनिधि सिंह की वतन वापसी हुई है।
सुनिधि आज सुबह दिल्ली से डुमना एयरपोर्ट पहुंची जहां भाजपा नेता और उनके परिजनों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, सुनिधि ने बताया कि यूक्रेन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं उसके कई साथी और भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं, हालांकि सुनिधि ने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा है कि जल्द ही सभी छात्र सकुशल भारत वापस आ जाएंगे, कटनी निवासी सुनिधि सिंह ने बताया कि वहां पर अभी हालात ठीक होने के आसार बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं।
अब जबकि वह अपने परिवार वालों के बीच आ चुकी है तो अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है, बता दें कि सुनिधि सिंह कटनी जिले की निवासी हैं और वह यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। जबलपुर एयरपोर्ट में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवामोर्चा डॉक्टर अभिलाष पांडेय के नेतृतव में शरद अग्रवाल , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी जी , कुंडल राव , हरीश ठाकुर , विवेक सिंह , यश दत्त , विकाश आदि ने किया।