जबलपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत:कार की टक्कर से खितौला में युवक की मौत, तो बरगी में कार की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
जबलपुर में दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए। पहला हादसा खितौला में हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं बरगी में कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।
खितौला पुलिस के मुताबिक गंजताल सिहोरा निवासी बबलू कोरी उम्र (44) भतीजे मनीष कोरी (30) के साथ घर से बाइक से खितौला निकला था। दूसरी बाइक पर गांव का अनिल झारिया था। लौटते समय बबलू और अनिल एक बाइक से हो गए। मनीष कोरी दूसरी बाइक से आगे-आगे चल रहा था।
ओवरटेक कर रही कार ने मारी टक्कर
खितौला स्थित यशराज होटल के सामने वे पहुंचे थे कि तभी पीछे से ओवरटेक कर रही कार एमपी 20 सीएल 7352 मनीष कोरी की की बाइक को टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही मनीष कोरी ने दम तोड़ दिया। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर भागने में सफल रहा। खितौला पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
कार ने बाइक सवार तीन युवकों को किया घायल
वहीं बरगी के पुराना पानी की पुलिया के पास तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीजे 5310 की टक्कर से बाइक सवार जमुनिया निवासी गोविंद सिंह लोधी और घंसौर निवासी विनोद कुमार जायसवाल व प्रमोद कुमार शर्मा घायल हो गए। तीनों बाइक से कालादेही के लिए निकले थे। तीनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बरगी पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।