रूस ने लॉन्च की बैलिस्टिक , क्रूज मिसाइलें ; अमेरिका बोला- जंग के लिए तैयार रूसी सैनिक
यूक्रेन से जंग की आशंकाओं के बीच रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ परमाणु अभ्यास शुरू कर दिया है । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आदेश दिया है । क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सैन्य अभ्यास की पुष्टि कर दी है । इस पर अमेरिकी रक्षा प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूसी सैनिक तैयार हैं । रूस और यूक्रेन के बीच जंग की आग धीरे – धीरे हो रही तेज एक तरफ जहां दोनों देशों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर रूस समर्थक अलगाववादी गुट भी यूक्रेन में धमाके करने लगा है । युक्रेन की सेना का आरोपा है कि पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर के उत्तर में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई है । यूक्रेनी सेना ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में 66 मामलों के बाद सुबह पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थक अलगाववादियों द्वारा 12 संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।