दहेज लोभीयों की बलि चढ़ी थी नेहा :ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या
जबलपुर यश भारत| पनागर में रहने वाली युवती ने अपने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की थी। मर्ग जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि पिपरिया कु शनेर में रहने वाली 24 वर्षीय नेहा केवट ने 6 जनवरी की शाम 7.30 बजे अपने घर पर आत्महत्या करने की नियत से सल्फास खा ली थी। जिससे नेहा की हालत बिगड़ गई और परिजन उसे मेडिकल अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। नेहा द्वारा जीवित अवस्था में दिए गए बयान और मौत के बाद उसके मायके वालों के कथनों के आधार पर पता लगा कि नेहा का पति उमेश, सास अनीता, ससुर मुकेश और ज्येठ कुंदन शादी के बाद से ही उसे कम दहेज लाने की बात का उलाहना देक र छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करते थे, जिससे त्रस्त होकर नेहा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसी आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।