जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बरेला में पांच चोरियों का खुलासा: 5 लाख का माल बरामद

जबलपुर यश भारत | बरेला में बीते दिनों शासकीय स्कूलों और कार्यालयों में हुई पांच चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को दबोच लिया है जिनके कब्जे से करीब पांच लाख का माल बरामद हुआ है|

 

पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा लूट, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेषित किया गया है ।

आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल के एवं उप पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला की टीम द्वारा 2 शातिर नकबजनो को गिरफ्तार कर 5 लाख रूपये कीमती चोरी का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

– संदिग्धों से पूछताछ में खुली पोल

जानकारी अनुसार थाना बरेला एकता मार्केट के पास बाईपास रोड पर 02 संदिग्ध व्यक्ति एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल लिये मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र पटेल पिता नेतराम पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जमतरा परसवाडा और जितेन्द्र पटेल पिता घनश्याम पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलहरी थाना गोराबाजार से जब मोटर सायकिल के सम्बंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन के कागजात नही होना बताया उक्त मोटर सायकिल चोरी की होने की संदेह पर उक्त बिना नम्बर की मोटर सायकिल कीमती 50 हजार रूपये सहित थाना बरेला लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी, उक्त मोटर सायकिल बरगी नगर से चोरी करना स्वीकार करते हुये पिछले चार माह में दोनो ने मिलकर ग्राम गुरैयाघाट स्कूल, उप तहसील कार्यालय बरेला में 2 बार, ग्राम सालीवाडा पंचायत भवन, ग्राम पडवार शासकीय स्कूल से रात्रि मे इलेक्ट्रीक सामान चोरी कराना बताये आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये 2 मॉनीटर, 4 सीपीयू, 2 होमथियेटर, 4 प्रिंटर, 4 सीसीटीव्ही 4 एलसीडी, 1 एलईडी, 1 टी व्ही, 3 कीबोर्ड, 3 मॉनीटर, , 2 साउड बाक्स, 1 एम्प्लीफायर, 2 सीलिंग फैन, 1 छोटा फ्रिज कीमती लगभग 4 लाख 89 हजार रूपये का जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जा.फौ 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।

– ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पकडे गये आरोपियेां का कोई पूर्व आपराधिक रिकार्ड नहीं हैं, पिछले 4 माह से शासकीय स्कूल एवं शासकीय कार्यालयों को निशाना बनाते थे, रात्रि में जहॉ कोई चौकीदार नहीं होता था रैकी कर रात के समय ताला तोडकर चोरी कर रहे थे।

*उल्लेखनीय भूमिकाः* दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उपरोक्त चोरी के प्रकरणों मे चोरी गया मशरुका जप्त करने में थाना प्रभारी बरेला जितेंद्र लेख राम पटेल यादव के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक टेकचन्द शर्मा , उप निरीक्षक लेखराम पटेल, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button