खितौला में युवक के सर में मारा डंडा :फट गया सर
जबलपुर यश भारत| खटोला थाना अंतर्गत पुरानी बुराई को लेकर एक 19 वर्षीय युवक के ऊपर दो आरोपियों ने मिलकर प्राणघातक हमला कर दिया घटना में युवक के सर में दनादन डंडे से वार किया गया जिसके चलते युवक का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया आनन-फानन में राहगीरों और लोगों ने उठाकर उसे अस्पताल में भर्ती किया जहां बाद जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है |
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर सरगर्मी से आरोपियों को तलाश करने में जुटी है |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल यादव 19 साल सिहोरा में वार्ड नंबर 10 का निवासी है दरमियानी रात पुरानी बुराई को लेकर क्षेत्र का दबंग जीतू ठाकुर ने अपने अन्य 1 साथी के साथ युवक के सर में डंडों से बाहर कर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से उसकी पुरानी बुराई है जिसको लेकर अक्सर दबंग आरोप भी गाली गलौज करते हैं जिन का विरोध करने पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दे डाला पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है|