जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
चरगवां में कैनाल पर उतारते मिली अज्ञात लाश
जबलपुर, यशभारत। चरगवां थाना क्षेत्र पठहा पुल के पास बड़ी कैनाल में सुबह-सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी में उतराती हुई ग्रामीणों को दिखी। सूचना पर मौके पर पहुंची चरगवां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि लाश गंगई की ओर से बहकर आई है। थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया, कि मृतक की उम्र 32 से 36 साल के बीच है। शरीर में जींस का पेंट, गर्म जैकेट, गले में मफलर पहने हुए है। प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। युवक के संबंध में आसपास के क्षेत्र में जानकारी जुटाई जा रही है। कपड़ों की तलाशी दौरान जेब से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके।