जबलपुरमध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में 7 दिन में 800% बढ़े कोरोना केस : संक्रमण दर 1% हुई
मध्यप्रदेश में कोरोना भयावह होता जा रहा है। जनवरी के शुरुआत में कोरोना की रफ्तार चौंकाने वाली है। दिसंबर में एक दिन में जितने औसत केस आ रहे थे, उतने अब हर घंटे आ रहे हैं। दिसंबर में औसत 29 केस एक दिन में आए हैं। जनवरी के चार दिन की रिपोर्ट देखें तो हर घंटे औसत 26 केस निकल रहे हैं। प्रदेश की संक्रमण दर भी 1% हो गई है।
दिसंबर के 31 दिन में 904 संक्रमित आए थे, जनवरी के 4 दिन में ही 1291 केस आए हैं। एक दिन में ही 300 केस बढ़कर करीब 600 हो गए। यानी दोगुने केस मिले हैं। प्रदेश में 7 दिन के भीतर कोरोना की रफ्तार 800% तक बढ़ गई है। 7 दिन पहले 29 दिसंबर को 72 नए केस आए थे, जो 4 जनवरी को 594 हो गए। इंदौर में 820, भोपाल में 261, ग्वालियर में 103 और जबलपुर में 73 एक्टिव हो गए हैं।