बड़ी खबर : घर पर अकेली महिला की गोली मारकर जघन्य हत्या, दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
कटनी, यश भारत। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिलोड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम दशरमण में घर पर अकेली रह रही एक महिला की गोली मारकर जघन्य हत्या की वारदात सामने आई है 16 जुलाई की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर 52 वर्षीय नीतू जायसवाल के सिर पर घातक हथियारों से वार करते हुए उसकी निर्माण हत्या कर दी। एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि महिला के पति जबलपुर में नौकरी करते हैं। घटना 16 जुलाई की रात की है। दूसरे दिन 17 जुलाई को जब महिला रोजाना की तरह घर से बाहर नहीं निकली तब पड़ोसियों को।कुछ सन्देह हुआ, तब उन्होंने इसकी सूचना उसके पति को दी। दूसरे दिन पति घर पहुंचा तो अंदर का दृश्य देखकर अवाक रह गया। घर के अंदर उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ओर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि महिला की हत्या गोली मारकर की गई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एस पी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दशरमन में महिला की जघन्य हत्या की वारदात के बाद आज पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस को हर एंगल से जांच कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। सिलौंडी चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल ने बताया कि दशरमन गांव की 52 वर्षीय नीतू जायसवाल घर पर अकेले रहती थी। महिला का पति जबलपुर आर्डनेंस फैक्ट्री में पदस्थ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में पीएम कराया गया है।







