खमरिया में चालबाज सूदखोर : 1 लाख 95 हजार के एवज में मांग रहा 5 लाख की रकम, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। खमरिया में कोरोना काल में आर्थिक हानि झेल चुके एक पोल्टी फार्म संचालक ने सूदखोर से पांच प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख 95 हजार रूपये लिये थे । जिसके एवज में पीडि़त सूदखोर को अभी तक 2 लाख 50 हजार रूपये दे चुका है। उसके बाद भी सूदखोर 2 लाख 50 हजार की डिमांड कर रहा है और ऐसा ना करने पर पीडि़त द्वारा दिए ब्लेंक चैक को बाउण्स कराकर, मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार चौरसिया 54 वर्ष निवासी घाना सोनपुर रोड पिपरिया ने लिखित शिकायत है की वह पोल्टी फ ार्म का काम करता है। उसका काम कोरोना के कारण नहीं चल पा रहा था जिससे उसे आर्थिक रूप से परेशानी थी। किसी ने उसे बताया कि भुवन लाल सोनी 5 प्रतिशत ब्याज पर रूपये चलाता है , उसे रूपयों की आवश्यकता होने से उसने भुवन लाल सोनी से 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर 1 लाख 95 हजार रूपये लिये थे ।
3 ब्लेंक चेक दिए थे गारंटी के रुप में
जानकारी अनुसार भुवन लाल सोनी द्वारा एटीएम कार्ड एवं साईन किये हुये कोरे एसबीआई बैंक खमरिया का चैक गारण्टी के रूप में मांगा था। जिस कारण उसने भुवन लाल सोनी को अपना एटीएम कार्ड तथा तीन ब्लैंक चैक हस्ताक्षर किये हुये दिए थे। जो हर महीने 10 हजार रूपये उसके खाते से निकालता था ।
2 लाख 50 हजार की डिमांड
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि अभी तक भुवन सोनी 2 लाख 50 हजार रूपये निकाल चुका हैं । एटीएम एवं साईन किया हुआ ब्लैंक चैक वापस मांगने पर वापस करने पर आनाकानी कर रहा है और 2 लाख 50 हजार रूपये की डिमांड कर रहा है।
केस करने की दे रहा धमकी
पीडि़त ने बताया कि भुवन लाल सोनी उसके घर कह रहा है कि नया एग्रीमेण्ट करो और मुझे 2 लाख 50 हजार रूपये दो नही तो तुम्हारे द्वारा साईन किये गये चैक को बाउण्स कराकर न्यायालय में केस दायर कर दूंगा। भुवन लाल सोनी से वह एवं उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया गया है।