नहीं रुक रहा विवादित बयानों का दौर, BJP के एक और नेता की फिसली जुबान,

नहीं रुक रहा विवादित बयानों का दौर, BJP के एक और नेता की फिसली जुबान,
भोपाल, यश भारत। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के एक बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। तिरंगा यात्रा के बाद आयोजित एक जनसभा में विधायक ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के कहने पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया। इस बयान के सामने आते ही भाजपा को सफाई देनी पड़ी, वहीं कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। सभा में दिए गए अपने बयान में नरेंद्र प्रजापति ने दावा किया कि सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते जो तनाव उत्पन्न हुआ था, उसके बाद 10 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई और सीजफायर का समझौता हुआ। उन्होंने कहा कि यह कदम UN के निर्देश पर लिया गया।
हालांकि, जब मीडिया ने इस बयान पर उनसे सवाल किया तो विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ‘यूएस’ कहना चाहा था, लेकिन गलती से ‘यूएन’ निकल गया। उन्होंने इसे एक मौखिक चूक बताया। इसके बावजूद, कांग्रेस ने इस बयान को गंभीर बताते हुए भाजपा को घेर लिया है। तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत किसी भी दबाव में फैसला नहीं करता और हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। ऐसे में अपने ही दल के विधायक के इस बयान ने भाजपा की स्थिति को असहज बना दिया है। और इससे पहले भाजपा के तीन बड़े नेताओं कैबिनेट मंत्री विजय शाह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और सांसद फग्गन सिंह कुलस्तेभी विवादास्पद बयान अभी तक रुका नहीं हैँ।







