जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पुलिस का सूदखोर पकड़ो अभियान रंग लाया: 7 माह बाद सूदखोर प्रकाश गिरफ्तार, साथी फरार
19 मई को 45 वर्षीय युवक ने की थी आत्महत्या
जबलपुर,यशभारत। पुलिस का सूदखोर अभियान रंग ला रहा है। इसी के तहत गोरखपुर पुलिस ने 7 माह से फरार चल रहे सूदखोर प्रकाश चंद्र चक्रवती को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे साथी की पुलिस तालाश कर रही है।
गोरखपुर पुलिस के अनुसार क्रिश्चिन कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय चंद्रशेखर बबलू मासी ने सूदखोर से परेशान होकर मई माह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। म़ृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि कुम्हार मोहल्ला निवासी प्रकाशचंद्र चक्रवती और ग्वारीघाट निवासी संतोष पटेल से कर्ज लिया था लेकिन मूलधन चुकाने के बाद भी सूदखोर प्रकाश और संतोष पटेल द्वारा ब्याज का पैसा मांगा जा रहा था। इसी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सूदखोरी का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि साथी सूदखोर संतोष पटेल की तालाश जारी है।