
जबलपुर यश भारत। होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि त्यौहार के समय किसी तरह की अव्यवस्था न हो और लोग शांति से त्यौहार मना सके। इसके लिए जिला पुलिस के द्वारा एक तरफ जहां लगातार फ्लैग मार्च निकाले जा रहे तो दूसरी तरफ थानावार क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाकर चेकिंग भी की जा रही है। होलिका दहन और धुरेडी के दिन जिला पुलिस के साथ ही आर ए एफ की एक कंपनी क्यूआरएफ की एक कंपनी एवं एसटीएफ की एक कंपनी के जवान भी व्यवस्थाओं में लगाये जा रहे हैं। जो जिला पुलिस के साथ मिलकर त्योहार पर मोर्चा संभालेगी। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति की बैठक भी आहूत की जा चुकी है। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्र में भी शांति समिति की बैठेके आयोजित की गई। होली और रमजान माह के चलते धुरेड़ी के दिन जुम्मा होने के कारण पुलिस का फोकस संवेदनशील इलाकों पर भी है। इसके लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दोनों समुदाय के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित नागरिकों से भी सतत संपर्क में रहने का काम किया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
नशे में वाहन चलाने वालों पर रहेगी नजर
होली पर्व के मद्देनज़र पुलिस बुधवार से ही एक्शन मोड पर आ गई है और इसी क्रम में पुलिस कप्तान की मौजूदगी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विभिन्न थानों की पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर निकलकर फ्लैग मार्च किया। वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है और चौराहों पर तैनात पुलिस कुर्मी वाहन चालकों को रोककर उनकी जांच कर रहे हैं।
चाकूबाज बड़ी चुनौती
शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में जिस तरह से चाकूबाजी की घटनाओं का ग्राफ हाल के दिनों में बढा है वह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। ज्यादातर चाकूबाजी की घटनाएं शराब के नसे में अंजाम दी गई है। ऐसै में होली पर्व पर इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए पुलिस सतर्क है।