देश
सिहोरा के पास फिर हादसा, प्रयागराज से लौट रहे 6 यात्रियों की मौत, प्रयागराज से लौट रही कर्नाटक की गाड़ी का एक्सीडेंट

कटनी, यशभारत। आज सोमवार की सुबह लगभग पाँच बजे डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर थाना खितौला अंतर्गत गाड़ी नंबर KA 49 M 5054 तूफ़ान गाडी जो की प्रयागराज से जबलपुर तरफ़ जा रही थी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुँच गई जहाँ उसकी टक्कर बस से हो गयी जिसमे छह लोगों की मौक़े पर मृत्यु हो गई है तथा दो लोग घायल अवस्था में है सिहोरा अस्पताल में इलाजरत है।
इसी रोड पर ट्रैवलर एक्सीडेंट हुआ था जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी और अब फिर यह बड़ा हादसा सामने आया है।