स्कूटी की डिक्की में निकला रसल वाइपर सर्प : सर्प मित्र ने रेस्कयू जार निकाला

सिवनी यश भारत:-जिला मुख्यालय के बारापत्थर क्षेत्र में स्कूटी की डिक्की में एक रसल वाइपर सर्प निकल गया। जिसे देख बाइक मालिक और लोग घबरा गए जूस सर्प मित्र ने रेस्कयू कर बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार एक रत्नेश नामक व्यक्ति सब्जी की दुकान गया था जहां से उसने मटर लिए और जैसे ही स्कूटी की डिक्की खोली हतप्रभ रह गया। क्योकि स्कूटी की डिक्की में एक रसल वाइपर साफ था। इस बात की जानकारी व्यक्ति ने सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी। सूचना मिलने के बाद सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर जहरीले सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया।
सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने बताया की रसल वाइपर सर्प बहुत जहरीला होता है। यदि किसी के घर मे या कही सर्प निकले तो उसे स्वयं पकड़ने की कोशिश न करें। क्योकि वह जानलेवा हो सकता है। इसकी जानकारी वन विभाग को या सर्प मित्र को दें।