जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यश भारत ब्रेकिंग : फरसा से हमला कर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में हड़कंप

मंडला यशभारत lजिले के बिछिया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 2 अंतर्गत आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी बात को लेकर पति और पत्नी में भारी विवाद हो गया जिसके बाद पति ने जमकर मारपीट करते हुए फरसा से प्राण घातक हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दियाl
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 2 निवासी पति ने पत्नी के ऊपर फरसा से प्राणघातक हमला कर दियाl जिससे पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गईl बताया जाता है की घटना के समय मृतक की15 साल कि लड़की भी मौजूद थीl पुलिस पूरे घटनाक्रम कि छानबीन कर रही हैl घटना के बाद आरोपी पति ने स्वयं ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया lविस्तृत ब्यौरा प्रतिक्षित है l