जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पायली घुघरी गांव में 13 लोग को फूड प्वाइजनिंग : परिजनों ने 108 सहित स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना
लगभग 5 घंटे बाद पहुंचा एंबुलेंस वाहन, स्वास्थ्य अमला का समय पर न पहुंचने को लेकर परिजनो में आक्रोश, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के लगाए आरोप

यश भारत शहपुरा। डिंडोरी जिला के शहपुरा क्षेत्र ग्राम पायली घुघरी गांव में अचानक उल्टी दस्त से एक ही मुहल्ले के 13 लोग उल्टी दस्त के कारण तबीयत बिगड़ने से बीमार हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजो का गांव में ही इलाज कर रही हैं और दो एंबुलेंस वाहन से मरीजों को शहपुरा अस्पताल लेकर आई है गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी अनुसार गांव में 13 लोगों को अचानक फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसकी सूचनाओं स्वास्थ्य विभाग को दी लेकिन विभाग का अमला 5 घंटे लेट पहुंचा जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को लेकर लोगों में आक्रोश था फिलहाल इलाज शुरू हो चुका हैl