WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पावन मकर संक्रांति पर्व पर पतंगों से सतरंगी हुआ आसमान : कार्यक्रम में नगर निगम सभापति, पार्षदगण, कलेक्टर एवं निगम आयुक्त भी हुए शामिल 

ग्वालियर / आसमान में इतराती सतरंगी पतंगें तो कैनवास पर रंग-बिरंगे चित्र उकेरकर स्वच्छता का संदेश देते स्कूली बच्चे । मौका था पावन मकर संक्रांति पर्व पर आनंद उत्सव के तहत आमजनों को जल संरक्षण, स्वच्छता एव्र प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से बाल भवन में नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई पतंगबाजी व चित्रकला प्रतियोगिता का। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित की गईं इन प्रतियोगिताओं में शामिल हुईं। साथ ही पतंग व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों के बीच पहुँचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव भी

प्रतियोगिता में बडी संख्या में प्रतिभागियों ने रंग बिरंगी पतंगे आसमान में उडाईं और प्रत्येक पतंग पर जल संरक्षण का संदेश लिखा था। इस अवसर पर 400 से अधिक बच्चों ने ड्रॉइंग सीट पर जल संरक्षण का संदेश देते हुए मनोहारी चित्र उकेरे। अथितियों द्वारा इन चित्रों की सराहना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में शामिल हुए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

बाल भवन में आयोजित चित्रकला एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता में नगर निगम परिषद के उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल यादव, एमआईसी सदस्य श्री शकील मंसूरी, पार्षद श्री सोनू त्रिपाठी व श्री मनोज राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

आनंद उत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित ड्राइंग एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता में सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आह्वान किया कि इस बार शहर स्वच्छता में अव्वल स्थान पर आये, इसके लिए सभी लोग मिलुलकर प्रयास करें। सभापति श्री तोमर ने इस अवसर पर जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पर्यावरण विशेषज्ञ श्री शैलेश सिंह कुशवाह ने जल संरक्षण पर प्रेरणादायी उदबोधन दिया।

कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, श्री अनिल दुबे व अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला व उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री विजेता चौहान ने किया।

 

दिव्यांग सुनील ने पैरों से उकेरी अनूठी पेंटिंग

चित्रकला प्रतियोगिता में लालटिपारा से आये दिव्यांग सुनील जाटव की पेंटिंग सभी के आकर्षण का केन्द्र बन गई। दोनों हाथों से दिव्यांग सुनील जाटव ने अपने पैरों से तिरंगा का आकर्षक चित्र उकेरकर सभी का मन मोह लिया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पीठ थपथपाकर उन्हें शाबाशी दी। साथ ही कहा कि सुनील जाटव की कलात्मकता हम सभी के लिये प्रेरणादायी है।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और इन्हें मिले पुरूस्कार

ड्राइंग प्रतियोगिता सीनियर केटेगरी – प्रथम खुशी मंगल, द्वितीय भारत तोमर, सांत्वना जयंत खुराना, आरिफ खान, प्रेम प्रजापति रहे। साथ ही ड्राइंग प्रतियोगिता जूनियर केटेगरी में प्रथम राधिका बाथम, द्वितीय ईशिता गुप्ता, सांत्वना अदिति अग्रवाल, आस्था बाथम रहीं। पतंगबाजी प्रतियोगिता में प्रथम रणजीत सिंह, द्वितीय अंश अग्रवाल, सांत्वना वीर प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम में आयुषी भार्गव द्वारा मेघा रे पर नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं द्वारा मकर संक्रांति की नृत्य प्रस्तुति दी। सुश्री गरिमा गेरा द्वारा लाइव कैलीग्राफी कर मकर संक्रांति पर बनायी गई पतंग निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव को भेट की। जजेस हितेन्द्र शाक्य (फ्रीलेंसर आर्टिस्ट), बेताल केन रहे। कार्यक्रम के उपरंात सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व स्वल्पाहार दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu