मैहर रेंज में बड़ी कार्यवाही : बंशीपुर में नीलगाय के बच्चे तो भदनपुर बीट में बड़े सांभर के मांस का हिस्सा बांट रहे आरोपी पकड़े : दोनों बीट में कुल 6 आरोपी पकड़े , 3 फरार
सतना । सतना वनमंडल अधिकारी निर्देशन में उपवन मंडल अधिकारी मैहर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी मैहर सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र मैहर के अलग-अलग बीट में दबिश देकर जंगली जानवर के मांस के साथ शिकारियो को पकड़ा है ।
पहला मामला बंशीपुर बीट के ग्राम नरौरा का हैं जहां नीलगाय के बच्चे के मांस के साथ शिकारी अरुण साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष, शारदा साकेत पिता भरोसा साकेत उम्र 40 वर्ष , अमरजीत कोल पिता इंदल कोल उम्र 21 वर्ष को पकड़ा है वहीं मौके से दो फरार हो गए।
वहीं दूसरी कार्यवाही भदनपुर बीट में सम्हार का शिकार कर मांस काट कर हिस्सा बांट कर रहे 3 आरोपी वंशीलाल साकेत पिता बाबादीन साकेत उम्र 45 वर्ष, सुनील साकेत पिता चुन्नू साकेत उम्र 34 वर्ष, रामकरण साकेत पिता बिहारीलाल साकेत उम्र 38 वर्ष को पकड़ा है वहीं एक आरोपी मुकेश उर्फ मुक्का साकेत मौके से भाग निकला । सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2,6,9,72 एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम1972 की धारा 2,9, 39, 44, 48A, 50,51A, 52,58J, 59,60 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
उक्त दोनों कार्यवाहीं में परिक्षेत्र सहायक मैहर रवि शंकर यादव, परिक्षेत्र सहायक भदनपुर शिवकुमार वर्मा, कार्यवाहक वनपाल रामनिवास रावत, कार्यवाहक वनपाल व्यास कुमार पाण्डेय,वन रक्षक घनश्याम कचेर, अखिलेश अहिरवार, के.सी.मिश्रा,बाल्मीक कोल, गौरीशंकर सिंह, अजय अग्रवाल, सुशील कुमार पाण्डेय,वाहन चालक कमलेश कोल एवं ग्राम वन समितियों के सुरक्षा श्रमिकों की सराहनीय भूमिका रही है।