स्वामित्व योजना के वर्चुअल कार्यक्रम जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों में संपन्न होंगे : कलेक्टर ने स्वामित्व योजना की तैयारियों की समीक्षा की

मंडला – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टों का वितरण करेंगे। मंडला जिले में उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर संपन्न किया जायेगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में आयोजित होने वाले स्वामित्व योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए जिला योजना भवन में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां कर ली जाएं।
आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और हितग्राहियों को आमंत्रित करें। इसके लिए गांव-गांव मुनादि कराएं। स्वामित्व योजना के उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण की व्यवस्था करें। जिससे स्वामित्व योजना कार्यक्रम को ग्रामीणजन देख सकें। स्वामित्व योजना कार्यक्रम की फोटो मेरी पंचायत ऐप में अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा मंगलवार को जिला योजना भवन में बैठक आयोजित कर स्वामित्व योजना कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला विनोद मरावी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि मंडला जिले के 249 ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजनांतर्गत वर्चुअल कार्यक्रम संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रमों के लिए ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायतों के द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में संपन्न होगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बैठक में राजस्व वसूली के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये। राजस्व वसूली के संबंध में रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नववर्ष को लेकर राजस्व अधिकारियों को सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण अनिवार्य रूप से कर लें। उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित मापदंड के अनुसार करना होगा।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों में नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। जिससे जिले की स्थिति सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में बेहतर हो सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इसी प्रकार से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के आवेदनों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए।