जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

230 करोड रुपए की खरीद ली धान भुगतान मात्र 18 करोड़ का

WhatsApp Image 2024 12 23 at 03.04.27

मार्कफेढ से बदलकर नागरिक आपूर्ति निगम को दी गई थी खरीदी की जिम्मेदारी, जबलपुर और बालाघाट में आ रही समस्या
उपार्जन के लिए विभाग तो बदल दिया लेकिन खाते बदलना भूल गए अधिकारी
10 लाख क्विंटल धान में से मात्र 78 हजार क्विंटल का हुआ है भुगतान
जबलपुर  यशभारत  धान उपार्जन का कार्य पूरी तेजी के साथ चल रहा है। लेकिन किसानों को भुगतान की गति बहुत धीमी है । जबलपुर में किसानों से लगभग 180 करोड रुपए कीमत की लगभग 10 लाख क्विंटल धान खरीद ली गई है लेकिन भुगतान 18 करोड रुपए का हुआ है जो की लगभग 78000 क्विंटल धान है। जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 21 दिसंबर तक 11229 किसानों से धान का उपार्जन कर लिया लेकिन भुगतान कुछ गिनती के किसानों का ही हुआ है।
समय पर नहीं हुआ अपडेट
जबलपुर जिले में पिछले साल 55 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई थी और इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि 40 से 45 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। जबलपुर धान उपार्जन में प्रदेश का अग्रणी जिला है जहां 2023 तक मार्कफेड धान का उपार्जन कार्यकर्ता रहा अब वह काम 2024 में नागरिक आपूर्ति निगम को दिया गया है। विभाग द्वारा उपार्जन को लेकर तो सभी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन भुगतान को लेकर जो अपडेट किए जाते हैं वह नहीं किए गए। जिसके चलते जिले में भुगतान 10 से 12 दिन देरी से चल रहा है। जबकि विभाग बदले थे ऐसे में अकाउंट से लेकर बैंक तक की सारी जानकारियां अपडेट होना थी। जिसे समय पर दुरुस्त नहीं किया गया, जिसको लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के साथ-साथ नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर द्वारा भी लेट लतीपी की गई है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
बालाघाट में भी यही हाल
जबलपुर के साथ-साथ विपणन संघ बालाघाट में भी धान की खरीदी करता था। वहां भी जबलपुर की तरह नागरिक आपूर्ति निगम को धान उपार्जन का कार्य दिया गया है, और वहां भी किसानों को भुगतान में देरी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यालय स्तर पर यह गलती की गई है। जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन जब उपार्जन का कार्य शुरू हो गया और पेमेंट अटकने लगे तब जाकर अधिकारियों की आंख खुली और तीन दिन पहले भुगतान शुरू हुआ है । ऐसे में हजारों किसान 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी अपने भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।
———————————————
खरीदी का कार्य विपणन संघ से हटाकर नागरिक आपूर्ति निगम को दिया गया है ऐसे में मुख्यालय स्तर पर भुगतान को लेकर जो आवश्यक परिवर्तन किए जाने थे वह नहीं किए गए हैं जिसके चलते भुगतान की प्रक्रिया 10 से 12 दिन तेरी से चल रही है लेकिन अब सभी सुधार कार्य किया जा चुके हैं ऐसे में जल्द ही सभी किसानों को भुगतान प्राप्त हो जाएगा।
दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button