THANKS स्टैमफील्ड- तीन पीढ़ियों ने किया रेम्प वॉक: शानदार कार्निवल परेड के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय स्टैमफील्ड फेस्टो मेनिया कार्निवल
जबलपुर, यश भारत। स्टैमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में दो दिनों तक चलने वाले स्टैमफील्ड फेस्टो मेनिया कार्निवल का शनिवार को भव्य शुभारंभ हो गया। कार्निवल की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यवसायी श्री विवेक त्रिपाठी जी के द्वारा रिबन काट कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद शाला के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई।
कार्निवल की शानदार शुरुआत नन्हे मुन्नों के आकर्षक कार्निवल थीम परेड के साथ हुई जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। फेस्टो मेनिया के पहले दिन अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल थे, नन्हे मुन्नों के लिए ड्राइंग कंपटीशन, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, तथा कल आज और कल थीम पर आधारित रैंप वॉक जिसमें एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ हिस्सा लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं आकर्षक गिफ्ट हैंपर दिये गये। फेस्टो मेनिया में आने वाले दर्शकों के लिए गेम जोन एवं किड्स गेम जोन जहां आकर्षण के केन्द्र रहे , जिसमें उन्होंने आइस हॉकी, पेंट बाँल , जेल ब्लास्टर, जोंबी फाइट जैसे मजेदार खेलों का आनंद लिया।
वहीं दूसरी ओर कार्निवल का अन्य आकर्षण रहे मैजिक शो,फायर शो , तथा वहां लगे शापिंग स्टाल, तथा लजीज व्यंजन के स्टॉल जिसका कार्निवल में आने वाले लोगों ने भरपूर आनंद लिया । कार्निवल में आने वाले दर्शकों के लिए एक लकी ड्रा पुरस्कार का भी आयोजन किया गया था । कार्निवल आने वाले न सिर्फ स्टैमफील्ड स्कूल एवं स्टैमफील्ड स्पोर्ट्स अकादमी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक थे, बल्कि शहर के अन्य क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने भी भारी संख्या में आकर इस कार्निवल का भरपूर आनंद लिया। कार्निवल में आने वाले कुछ दर्शकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जबलपुर शहर में यह अब तक का सबसे शानदार कार्निवल है, जिसके लिए स्टैमफील्ड संस्था बधाई की पात्र है जिनके कारण उन्हें इतने शानदार कार्निवल का अनुभव लेने का अवसर मिला जो शायद महानगर में रहने वाले लोगों को ही मिलता है। कार्निवल के पहले दिन में अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे, प्रसिद्ध व्यवसायी श्री विवेक त्रिपाठी , थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री विपिन ताम्रकार , वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मती नीलम चंसोरिया, डायरेक्टर ज्ञान गंगा श्रीमती निकिता जैन, डायरेक्टर विसडम वैली स्कूल श्रीमती रूपाली मित्तल,स्टैमफील्ड संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती मधु जायसवाल जी, संचालक श्री पर्व जायसवाल जी, डायरेक्टर श्रीमती सुप्रिया जायसवाल जी, स्टैमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर एवं बलदेवबाग की द्वय प्रधानाचार्या श्रीमती मनमीत कोहली जी एवं रजनी घई जी । कार्निवल का समापन रविवार 22 दिसंबर को होगा, एवं दूसरे दिन भी अनेक रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।