जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सना -हलधर की 2024 में भी नहीं मिल पाई लाश: क़ातिल तो पकड़े गए,पर शव नहीं मिला

जबलपुर। 2024 में वैसे तो पुलिस का रजिस्टर अपराध के पन्नों से भरा रहा। कुछ अपराधों की गुत्थी सुलझी तो कुछ अनसुलझे रहे लेकिन 2023 की तरह एक ऐसा हत्याकांड 2024 में भी हुआ जिसमेंं पुलिस को कातिल की नहीं बल्कि लाश की तलाश थी।
दरअसल पिछले साल बहुचर्चित नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान की हत्या की गई थी। कातिल पति और सहयोगी निकले। आरोपित पुलिस को गुमराह कर जेल चले गए थे  पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल की।  कई शहरों में डेरा डाला, लेकिन   भाजपा नेत्री का शव आज तक बरामद नहीं हुआ। इस साल तिलवारा थाना क्षेत्र में हलधर हत्याकांड हुआ।  झाड़ फूंक और गढ़ा धन निकालने की आड़ में महिला से छेड़छाड़ करने वाले ढोंगी बाबा की हत्या कर दी गई थी।  इस अंधी हत्या की गुत्थी तो पुलिस ने सुलझा ली थी साथ ही आरोपित आरोपित पति, पत्नी, पुत्री, साथी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था परंतु पुलिस को शव नहीं मिला। जिसके चलते हत्याकांड सुलझकर भी अनसुलझा रह गया।   पुलिस को कातिलों को नहीं लाश की तलाश हैं। इन लाशों को  जमीन निगल गई है या आसमान इसका  जवाब किसी के पास आज तक नहीं हैं।

क्या है हलधर हत्याकांड

बसोरी लाल ऊर्फ हलधर पटेल  46 वर्ष निवासी संजीवनी नगर का तंत्र मंत्र और  झाड़ फूंक का काम करता था। 20 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।  परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में 24 जुलाई को दर्ज कराई थी। बाद में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने राजा विश्वकर्मा पिता स्व. गुलाब विश्वकर्मा निवासी साँई कालोनी पत्नी श्रीमति सुमन विश्वकर्मा 45 वर्ष बेटी  कुमारी हेमानाथ विश्वकर्मा पिता राजा उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा 20 वर्ष  समेत नाबालिग, आशीष सोनी 43 वर्ष निवासी मदनमदहल शुक्ला नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी  हलदर उर्फ बसोरी लाल पटैल ने झांडफूक के दौरान परिवार की महिला के साथ अश्लील हरकत की थी  जिस पर छेड़छाड़ का बदला लेने हत्या की थी।

 क्या है सना हत्याकांड

विदित हो कि नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की मंत्री सना खान ने बिलहरी राजुल टाउन निवासी ढ़ाबा संचालक अमित साहू ने 24 अप्रेल 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। दोनों बिजनेस पार्टनर थे। दो अगस्त को सना नागपुर से जबलपुर आई थी। जहां राजुल टाउन स्थित अपने किराए के मकान में अमित साहू ने सिर पर लाठी से वार कर सना की हत्या की और फिर उसी रात शव को साथी राजेश सिंह की मदद से बेलखेड़ा के मेरेगांव स्थित हिरणनदी के पुल से नदी में फेंक दिया था। मामले में नागपुर पुलिस अब तक आरोपियों को ही गिरफ्तार किया था। लेकिन अब तक सना का शव नहीं मिल पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button