मध्य प्रदेश
दलहन विकास निदेशालय ने जिले का दो दिवसीय किया दौरा : फसलों की स्थिति का किया निरीक्षण
नरसिंहपुर lजिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना का निरीक्षण करने दलहन विकास निदेशालय के तकनीकी सहायक संदीप सिलावट ने जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान गोटेगांव के ग्राम भाड़ी, बनडोल और नरसिंहपुर के ग्राम बरपानी में किसान चौपाल और फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया। करेंली, चावरपाठा और अन्य गांवों में मसूर, अरहर, चना और अन्य फसलों का अवलोकन किया गया। उप संचालक कृषि उमेश कुमार कटहरे ने बताया कि फसलों की स्थिति सामान्य है और कीट प्रकोप नहीं देखा गया।
पाला से बचाव के लिए किसानों को सिंचाई, गंधक और थायो यूरिया का छिड़काव, नर्सरी ढकने और मल्चिंग की सलाह दी गई। ठंड से पशुओं और फसलों की सुरक्षा के लिए विशेष उपायों पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।